उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना के दृष्टिगत कानपुर नगर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से किया संवाद

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कोरोना के दृष्टिगत कानपुर नगर के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से किया संवाद
जनसुविधाओं के बारे में भी ली जानकारी
बिजली, पानी सहित मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में कोताही न बरती जाय
मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों का भुगतान समय से होना चाहिये
केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, दिनांक 10 जून 2020
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज वेबिनार के जरिये कानपुर नगर के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद करते हुये कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वहां की स्थितियों, परिस्थितियों का फीडबैक लिया। उन्होने जनप्रतिनिधियों से समस्याएं भी सुनी व उनके सुझाव भी लिये तथा अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिये।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पानी की कोई किल्लत नहीं होनी चाहिये, इसके लिये नगर निगम, जलकल विभाग व जल निगम के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा कि विद्युत की निर्बाध आपूर्ति बनी रहे, इसके लिये भी केस्को के अधिकारी लगातार सजग व सतर्क रहें। उन्होने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सी0एम0ओ0 सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों ने आरोग्य सेतु एप नहीं डाउनलोड किया है, उन्हे जरूर डाउनलोड करा लिया जाय। धार्मिक स्थलों के आस पास फूल माला व प्रसाद आदि बेचने वाले तथा रेहड़ी, पटरी दुकानदारों की भी सूची बना ली जाय, ताकि उन्हे आवश्यक सूविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें।
श्री मौर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों का भुगतान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाय। उन्होने कहा यह भी देख लिया जाय कि जो नये राशन कार्ड बने हैं, उनके राशन का उठान भी हो जाना चाहिये। उन्होने कहा कि राशन के उठान वाले गोदामों पर निगरानी रखी जाय। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि की धनराशि उपलब्ध कराने में जिन किसानों के प्रपत्रों आदि की कोई त्रुटियां रह गयीं हों, तो उन त्रुटियों को दूर कराते हुये किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाय। प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के ईलाज के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर उन्होने कहा कि जिलाधिकारी व सी0एम0ओ0 तथा अन्य सम्बन्धित बैठक कर विचार कर लें और आवश्यकता अनुरूप सुविधावों को दृष्टिगत रखते हुये, ईलाज की सूविधा नियमानुसार देय हो, तो दे दी जाय। उन्होने कहा कि सामाजिक दूरी का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। वाहनों में निर्धारित प्रोटोकाल से अधिक सवारियां न बैठने दी जाय।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों हितों को सर्वोपरि रखा जाय तथा अभी हाल ही में आंधी, बारिश, ओला आदि से फसलों के हुये नुकसान के बारे में सर्वे कराते हुये तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जाय। श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां जिलाधिकारी टीम बनाकर निरीक्षण करायें और निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन अनिवार्य रूप से कराया जाय। उन्होने निर्देश दिये कि कोरोना के दृष्टिगत जो भी जरूरी जानकारियां हों वह जिलाधिकारी बनाये गये व्हाट्सअप ग्रुप के जरिये जनप्रतिनिधियों को भी शेयर करें तथा सप्ताह में एक बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल संवाद करें, जिससे कहीं भी संवादहीनता की स्थिति न बने और कहीं कोई भ्रम की स्थिति न पैदा हो। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन सेन्टरों में भोजन व शौचालय तथा अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कराया जाता रहे तथा जो कमियां हों, उन्हे दूर कराया जाय।
कतिपय विद्यालयों में फीस के मुद्दे पर भी जनप्रतिनिधियों ने सुझाव दिये कि केवल ट्यूशन फीस ही ली जाय। उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में निर्धारित नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
जिलाधिकारी कानपुर नगर ने बताया कि आज ही प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सभी धर्म गुरूओं के साथ बैठक हुयी है और यह निर्णय लिया गया है कि कानपुर में 30 जून तक धार्मिक स्थलों पर आम लोग नहीं जायेंगे।
वेबिनार के दौरान आद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्रीमती नीलिमा कटियार, विधायक सर्वश्री अभिजीत सिंह सांगा, सुरेन्द्र नैथानी, महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: