Delhi News : अंतर-राज्यीय कुख्यात संदीप बडवासनिया गिरोह के तीन खूंखार अपराधी हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ (एसडब्ल्यूआर) ने हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य के कई मामलों में वांछित संदीप बडवासनिया गिरोह के तीन हताश सदस्यों को गिरफ्तार किया।
बवाना के क्षेत्र में रहने वाले अपने प्रतिद्वंद्वी को खत्म करने की योजना बना रहे थे वे रोहित के बहनोई जैकी और हरियाणा पुलिस के एक इंस्पेक्टर को खत्म करने की भी योजना बना रहे थे उनके कब्जे से दो सिंगल शॉट पिस्टल और 14 जिंदा कारतूस बरामद
स्पेशल सेल, साउथ-वेस्टर्न रेंज (एसडब्ल्यूआर) की एक टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम हैं (1) गौरव राणा मिनी मित्ता निवासी ग्राम। मुंगेशपुर, दिल्ली, उम्र-32 साल (2) रोहित जैकी निवासी राणा पन्ना, गांव। कुतुबगढ़, दिल्ली उम्र-30 साल। और (3) अंकित चौधरी टिंकू राधे निवासी मुंगेशपुर, दिल्ली आयु – 32 वर्ष भगवती गार्डन, उत्तम नगर, दिल्ली से, जब वे एक मुकेश राणा कैला राम निवासी ग्राम मुंगेशपुर, दिल्ली को मारने की साजिश कर रहे थे। . तीनों आरोपी गौरव राणा मिनी मिट्टा, रोहित जैकी और अंकित चौधरी संदीप बड़वासनिया गिरोह के शातिर अपराधी हैं। वे पहले कई मामलों में शामिल हैं और हत्या, हत्या के प्रयास और अन्य जैसे कई जघन्य मामलों में वांछित हैं। इनके कब्जे से 02 सिंगल शॉट पिस्टल एवं 14 जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं.
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन,दिल्ली से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट