DELHI-GAZIPURहॉल है पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर का है जहाँ पर पार्षद विधायक और सांसद सभी भाजपा की है
ये हाल किसी गाँव का नहीं है तस्वीरों में आप जगह जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ देख रहे है कहीं सीवर के ढक्कन टूटे है तो कही गंदा पानी गलियों में जमा हुआ है
एक और करोना महामारी का ख़तरा बना हुआ है वही लोगों को अब डेंगू का ख़तरा सता रहा है ये हॉल है पूर्वी दिल्ली के ग़ाज़ीपुर का है जहाँ पर पार्षद विधायक और सांसद सभी भाजपा की है जिसके बावजूद लोग गंदगी में जीने को मजबूर है लेकिन यहाँ सफ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है लोग गंदगी से परेशान बेहाल है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोगों का आरोप है की यहाँ की निगम पार्षद अपर्णा गोयल जो भाजपा से है जिन्हो को गंदगी की शिकायत कई बार कर चुके है जिसके बाद भी यहाँ कोई सफ़ाई नहीं हो रही है जिसकी शिकायत के बाद Edmc नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने जायज़ा लिया और लोगों से रूबरू होकर लोगों की परेशानी सुनी एक और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा देश के प्रधानमंत्री दे रहे और सफ़ाई के लिए हर प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन भाजपा की ही एक निगम पार्षद पर अनदेखी का आरोप लग रहा है अब सोचने की बात आख़िर क्या ग़ाज़ीपुर गाँव में रहने वाले लोगों को इसी तरह निगम पार्षद की अनसुनी की वजह से गंदगी में रहना पड़ेगा बाइट मनोज त्यागी नेता विपक्ष Edmc बाइट स्थानीय निवासी बाइट स्थानीय निवासी
दिल्ली से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट !