Delhi Elections 2020 : नामांकन दाखिला पर्चा भरने पहुंचे CM केजरीवाल, विरोध में BJP और Congress के लोगों ने की जमकर नारेबाजी

नामांकन दाखिला पर्चा भरने पहुंचे CM केजरीवाल, विरोध में BJP और Congress के लोगों ने की जमकर नारेबाजी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल फिर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं
और उनके खिलाफ मैदान में उतारे गए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के उम्मीदवार भी आज ही पर्चा भरेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर्चा भरने के लिए जामनगर पहुंच गए हैं. कल सोमवार को रोड शो के दौरान जाम में फंसने की वजह से केजरीवाल नामांकन नहीं कर सके थे.

केजरीवाल जब जामनगर पर्चा भरने के लिए पहुंचे तो बाहर कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की.नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को सोमवार को जमनानगर स्थित सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन दाखिल करना था, लेकिन रोड शो में काफी समय लग जाने और जाम की वजह से समय पर वहां नहीं पहुंच सके जिस कारण नामांकन दाखिल नहीं हो सका था.

इस बीच अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अंतिम समय में सुनील यादव को तो कांग्रेस ने रोमेश सब्बरवाल को मैदान में उतारा है. ये सभी उम्मीदवार भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मॉडल टाउन सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा भी आज पर्चा भरेंगे.

भारतीय जनता पार्टी ने नामांकन के अंतिम दिन अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जिसमें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रत्याशी का नाम भी शामिल है. इसके अलावा बीजेपी ने हरिनगर विधानसभा सीट से तेजिंदर बग्गा को उम्मीदवार बनाया.

हालांकि दिल्ली में बीजेपी की सहयोगी अकाली दल नहीं चुनाव लड़ेगी. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होने देंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नाम आज पर्चा भरेंगे. उनके खिलाफ नई दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सुनील यादव और कांग्रेस ने रोमेश सब्बरवाल को उतारा है. सभी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 21 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है. वोटिंग 8 फरवरी को होनी है. 11 फरवरी को मतगणना होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: