SC : सुप्रीम कोर्ट में दाखिल समीक्षा याचिका में की गई मांग, देश में बैलेट पेपर से हो चुनाव
26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट वेरिफिकेशन की मांग को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। बैलेट पेपर की मांग को लेकर दर्ज याचिका भी खारिज कर दी गई थी वहीं अब एकबार फिर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 26 अप्रैल के फैसले की समीक्षा की मांग की गई है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में बैलेट पेपर से मतदान को लेकर याचिका दायर कर 26 अप्रैल के फैसले की समीक्षा की मांग की गई है। बता दें कि पुराने पेपर बैलेट सिस्टम पर वापस लौटने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
बता दें कि 26 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट वेरिफिकेशन की मांग को लेकर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। बैलेट पेपर की मांग को लेकर दर्ज याचिका भी खारिज कर दी गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसले में साफ कर दिया था कि मतदान ईवीएम मशीन से ही होगा ईवीएम-वीवीपैट का 100 फीसदी मिलान नहीं किया जाएगा। 45 दिनों तक वीवीपैट की पर्ची सुरक्षित रहेगी। ये पर्चियां उम्मीदवारों के हस्ताक्षर के साथ सुरक्षित रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन