Bareilly news : दबंगों ने घर में घुसकर की महिला से मारपीट महिला ने लगाई एसएसपी न्याय की गुहार
बरेली I दबंगों द्वारा मारपीट करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र महोदय
मेरे निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी कादिर पुत्र साबिर मान नगला थाना इज्जतनगर का रहने वाला हूँ और में आँखों से याद अहमद मेरे जीने में दबंग लडका शादाब कुरेशी पुत्र नबी आलम और तला बैठकर शराब व पेपर पीते हैं और घर के सामने लडके लेकर खड़े रहते हैं । मेरी जवान शराब पीने को मना करा तो यह लोग लड़क लेकर शादाब अपने ससुर चाहिद अहमद को लेकर मेरी बीबी बेटी यही साली हुसाआरा जो विकलांग है उनके साथ बुरी तरह मारपीट की शादाब आपराधिक किस्म का व्यक्ति है गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है । मुझे अपने बच्चों का व साली और उनके बच्चों तथा मुझे अपने जान माल का खतरा है । लड़की है और जब इन्हें घर के जीन में जिनपर कई थानों में श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ।