Bareilly news : बच्चे का हुआ अपहरण बच्चे के पिता ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I प्रतिभा दिनांक 31 / 1-4-2022 की रात्रि में किसी समय घर से चली गई है प्रार्थी की पत्नी छोटे बच्चे सार्थक उम्र 2 वर्ष को छोड़कर चली गई है ।
प्रार्थी जब सुबह में उठा तो देखा कि बच्चा रो रहा था तो प्रार्थी ने अपनी पत्नी को आवाज लगाई कोई आवाज नहीं आने पर प्रार्थी ने देखा तो प्रार्थी की पत्नी घर में नहीं थी प्रार्थी ने काफी तलाश किया किंतु पत्नी नहीं मिली तब प्रार्थी ने दिनांक 04-04-2022 को सम्बन्धित थाना उज्जतनगर बोली में गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया है प्रार्थी की पत्नी उक्त मोनं तथा उक्त मो . अपने साथ लेकर गई है तथा 50,000 रू जो घर की बाउण्ड्री कराने के लिए रखे थे वह भी अपने साथ लेकर गई है । ऐसी स्थिति में प्रार्थी की पत्नी का पता लगाने के लिए उक्त मोबाइल नं . तथा मोबाइल मॉडल आउटैल Vision 25. IMEI Ne.- 355742231580703 को सर्विलाईस पर लगवाने की कृपा करें