Bareilly News : कोटेदार की दबंगई, नहीं देता गांव वालों को राशन
मामला नवाबगंज क्षेत्र के गांव रिछोला चोदरी का है।गांव वालो ने तहसील दिवस में पहुंचकर अपनी समस्या अधिकारियों को बताई ।
उनका कहना है के कोटेदार बेद प्रकाश 6 महीने से हमें राशन नहीं दे रहा है ।राशन लेने जाते है तो गाली गलोज करता है ओर हमें डरा धमकाकर घर वापस भेज देता है।हमारा राशन ब्लैक में बेचा जा रहा है ।राशन लिस्ट में हमारा नाम है फिर भी हमें गल्ला नहीं देता है।हम गरीब परिवार से है अगर हमें राशन नहीं मिलेगा तो हम मजबूर होकर आत्महत्या कर लेंगे।इसकी सिकायत हमने अाला अफसरों। से भी की लेकिन हमारी सुनबाई अभी तक नहीं हुई है।हम चाहते है के राशन की दुकान गांव के किसी और व्यक्ति को दे दी जाए ।जिससे हमें दोबारा से गल्ला मिलने लगे । नवाबगंज से सज्जाद सईद की रिपोर्ट.