कोरोना को हार मिलेगी- इंद्र देव त्रिवेदी
सब कुछ होगा ठीक एक दिन
मन में ये विश्वास रखें.
कोरोना को हार मिलेगी,
ह्रदयों में आभास रखें.
अपना- अपना काम करें हम.
व्यस्त रहें ये सोचें हम.
करें सार्थक कुछ ना कुछ सब.
कोरोना को भूलें हम.
जैसे भी संभव हो पाये.
औरों का हित कर दें हम.
इतना ना जप कोरोना को,
उसके प्रति उपहास रखें.
कोरोना को हार मिलेगी……….
मानव में ही क्षमता होती.
मानव में हिम्मत होती.
चिंतन होता, शक्ति होती.
पूरी हर ताकत होती.
सभी आपदा से लड़ने की.
रचनात्मक आदत होती.
वैज्ञानिक ही मात करेंगे
जन- जन ये अहसास रखें.
कोरोना को हार मिलेगी…………
मुंह लटकाकर ना बैठे हम
नहीं किसी को बोर करें.
बच्चे, बूढ़े, महिलायें सब
बात करें, कुछ शोर करें.
कोरोना का डर ना पालें
घर से बाहर चोर करें.
सूखे के बदले में मित्रों,
रसमय सा मधुमास रखें.
कोरोना को हार मिलेगी………
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
214, बिहारी पुर खत्रियान, बरेली ( उत्तर प्रदेश ) – 243003
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !