नेहरू युवा केन्द्र, लखनऊ की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक संम्‍पन

           नेहरू युवा केन्‍द्र,लखनऊ की  जिला युवा  कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक आज दिनांक 14 अक्‍टूबर 2020 को जिलाअधिकारी कार्यालय डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम सभागार में जिला अधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश की अध्‍यक्षता श्री अमर पाल सिंह अपर जिला अधिकारी (राजस्व ),उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन लखनऊ उत्तर प्रदेश श्री राकेश मिश्रा डॉ अभिलाष सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी ,सुश्री रीमा वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आशुतोष श्रीवास्तव जिला उद्योग केंद्र की उपस्थिति में सम्‍पन्‍न हुई।सर्वप्रथम पुष्पा सिंह,जिला युवा समन्‍वयक द्वारा अध्‍यक्ष महोदय एवं उपस्थित सम्‍मानीय सदस्‍यों का स्‍वागत किया गया,
तत्पश्‍चात अप्रैल 2020 से सितम्‍बर 2020 तक का प्र‍गति प्रतिवेदन विस्‍तार सहित प्रस्‍तुत किया गया एवं जिला स्‍तरीय कोर कार्यक्रम 2020-21 की कार्ययोजना पर विस्‍तृत चर्चा कर अनुमोदन हेतु प्रस्‍तुत किए गए। समिति अध्‍यक्ष श्री  अभिषेक प्रकाश जिला अधिकारी,लखनऊ द्वारा अपने उद्बोधन में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता एवं गुणवत्‍ता पूर्ण कार्यक्रमों के आयोजन सुनिश्चित करने एवं कोविड-19,आत्म निर्भर भारत जल जागरण अभियान, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज  के दिशा-निर्देशों एवं नियमों का सख्‍त रूप से पालन किया जाए जिसमें मास्‍क, सेनेटाईजेशन,हाथ धोना एवं सोशल डिस्टेनसिंग रखने हेतु विशेष निर्देश दिए।बैठक के दौरान निम्‍नवत् कोर कार्यक्रमों पर चर्चा कर समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।इस दौरान जिलाअधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश  ने कहा की नेहरू युवा केन्द्र,जिला पंचायत,स्वास्थ्य विभाग,एन.एस.एस.,एनसीसी,शिक्षा विभाग एवं जिला उद्योग केन्द्र  ग्रामीण बैंक, रोजगार कार्यालय, युवा कल्याण विभाग, व अन्य विभागों के साथ समन्वय रखते हुए अधिक से अधिक युवाओ की सहभागिता बढ़ाए। युवाओ में उद्यमिता का गुण विकसित कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति प्रदान करे। उद्योग केन्द्र के सहयोग से एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कर लोन की प्रक्रिया की जानकारी अधिक से अधिक युवाओ तक पहुँचाए।ग्रामीण क्षेत्रो में युवाओ के माध्यम से कोविड-19 के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाए।पर्यावरण एवं स्वच्छ्ता के प्रति युवाओ की सहभागिता बढ़ाए।उक्त बैठक में प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र लखनऊ , जिला सूचना अधिकारी लखनऊ ,क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी लखनऊ ,जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ , युवा कल्याण अधिकारी लखनऊ , प्रभारी विज्ञान क्लब लखनऊ , क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ ,लीड बैंक मैनेजर लखनऊ,जिला जनसम्पर्क अधिकारी   लखनऊ नोडल अधिकारी कौशल विकास मिशन , प्राचार्य आई टी आई , नोडल अधिकारी एन एस एस ,नोडल अधिकारी एन सी सी  ,जिला वन मंडला अधिकारी ,श्री अभिषेक मिश्रा प्रबंधक स्किल डेवलपमेंट युवा नेता नवीन कुमार ,अवधेश शाहू, एवं समस्त राष्ट्रीय युवा स्वमसेवक उपस्थित रहे। बैठक समापन अवसर पर समिति अध्यक्ष एवं उपस्थित सम्‍मानीय सदस्‍यों के प्रति जिला युवा समन्वयक  द्वारा आभार व्यक्त किया गया
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: