कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 – मैरीकॉम ने बनाई गोल्डन हैट्रिक, 10वें दिन भी भारत पर सोने की बारिश है जारी

1404-Mary-Kom

अॉस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स के 10 वें दिन की सुनहरी शुरूआत करते हुए , भारत के बॉक्सर्स ने तीन अलग-अलग इवेंट्स में 2 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल देश की झोली में डाला। इसके आलवा रेसलिंग, शूटिंग और भाला फेंक में भी भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए ।

1404 gaurav

 

बॉक्सिंग

मैरीकॉम औऱ गौरव सोलंकी ने गोल्डन पंच लगाया । बॉक्सिंग में पांच बार विश्वविजेता रहीं मैरी कॉम ने फाइनल मुकाबले में 45-48 जहां मैरीकॉम ने 35 साल की उम्र में फाइनल मुकाबले में इवेंट में गोल्डन हैट्रिक लगाते हुए 45-48 किलोग्राम भारवर्ग में इंग्लैंड की क्रिस्टिना ओ हारा को 5-0 से हराया। तो वहीं, भारत के मुक्केबाज गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को मुक्केबाजी में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। गौरव ने पुरुषों की 52 किलोग्राम भार वर्ग इवेंट के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के ब्रेंडन इरवाइन को 4 -1 से मात देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। गौरव ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहला मेडल जीता है। भारत ने बॉक्सिंग में अब कुल 2 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल देश की झोली में डाला है । तो वहीं अमित ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।

1404-sanjeev-Raut-wins-gold

शूटिंग

शूटिंग में भारत की झोली में संजीव राजपूत ने एक और गोल्ड मेडल डाला है। संजीव ने बेलमोंट शूटिंग सेंटर पर पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी इवेंट में भारत के चैन सिंह को पांचवां स्थान मिला। संजीव ने कुल 454.5 का स्कोर करते हुए गेम रिकार्ड के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया। संजीव ने क्वालीफिकेशन में 1180 के गेम रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई तो वहीं चैन 1166 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

1404-sumit-malik-new

रेसलिंग

इंडियन रेसलर सुमित मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्डजीता क्योंकि उनके प्रतिद्वंद्वी नाइजीरिया के सिनिवी बोल्टिक चोट के कारण मुकाबले में उतर नहीं सके. सुमित ने पाकिस्तान के तैयब रजा को 10-4 से हराया था. सुमति ने शुरूआत में बढ़त बना ली थी, लेकिन रजा ने वापसी करते हुए अंतर 2-3 का कर दिया. सुमित ने हालांकि इसके बाद उसे वापसी का मौका नहीं दिया. जवाबी हमलों की बरसात करके उसने जीत दर्ज की. इससे पहले उसने कनाडा के कोरे जारविस को हराया था. शुरूआत में 0-2 से पीछे चल रहे सुमित ने 3-3 से बराबरी की. बाद आखिरी क्षणों में दबाव बनाकर 6-4 से जीत दर्ज की.

1404-Neeraj_Chopra_15236860

भाला फेंक

भारत के नीरज चौपड़ा ने 86.47 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। यह इस सीजन में उनका बेस्ट थ्रो है।

1404-saina--sindhu

बैडमिंटन

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को हराकर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। फाइनल में पीवी सिंधु का मुकाबला अपनी हमवतन साइना नेहवाल से होगा। इस तरह भारत के लिए स्वर्ण और सिल्वर मेडल पक्के हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: