तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमिटि का चुनाव आगमी 13 जुलाई 2018 को होगा
पटना के तख्त श्री हरि मंदिर पटना साहेब प्रबंधक कमेटी का चुनाव में एक नया मोड़ देखने को मिला आपको बताते चलें कि तख्त श्री हरि मंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी का चुनाव आगामी 13 जुलाई 2018 को होने वाला है। और इस चुनाव में जहाँ हलका 2 में 4 कैंडिडेट में से आज 2 कैंडिडेट ने एक कैंडिडेट को समर्थन देते हुए अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया। जी हां तख्त श्री हरि मंदिर पटना साहिब प्रबंधक कमेटी चुनाव में हल्का दो से 4 कैंडिडेट हरिवंश सिंह ,कमलजीत कौर ,जसविंदर कौर और गुरवक सिंह सलूजा इस चुनाव में चुनाव लड़ रहे थे ।
जहां आज जसविंदर सिंह कौर और गुरवक सिंह सलूजा दोनों ने इस चुनाव से अपना नाम वापस लेते हुए हरविंदर सिंह को समर्थन किया। वही पत्रकारों से बात करते हुए जसविंदर कौर ने कहा कि हरिवंश सिंह हमारे गार्जियंस के समान है उन्होंने गुरुद्वारे में कई अच्छे काम किए हैं उनके कामों को देखते हुए आज हमने इस चुनाव से अपना नाम वापस लिया है और हरिवंश सिंह को हम लोगों ने अपना समर्थन दिया है हम पूरी आशा करते हैं कि हरिवंश सिंह की जीत होगी और गुरुद्वारे में कई अच्छे काम उनके द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मछुआ टोली स्थित गुरुद्वारे में वे पहले से प्रबंधक रह चुके हैं और उनका काम अति सराहनीय रहा है हमें पूरी उम्मीद है कि वे अपने पद का मान सम्मान बखूबी निभाएंगे वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरवक सिंह सलूजा ने कहा कि हरिवंश सिंह पूर्व में भी कई गुरुद्वारे में अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं और उनका काम हमें अच्छा लगा और यह खुद एक कर्मठशील व्यक्ति हैं और इनका काम हम लोग जानते हैं कि वाकई अच्छा होगा इसी उम्मीद के साथ आज हम लोगों ने अपना नाम वापस लिया है और हरिवंश सिंह को अपना समर्थन दिया है हम चाहते हैं कि इस पद पर हरिवंश सिंह रॉय और गुरुद्वारे के लिए समाज के लिए एक अच्छा काम करें वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरिवंश सिंह ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हुई और गुरवक सिंह सलूजा और जसविंदर कौर जो हमारे समर्थन में अपना नाम वापस लिया है
इसके लिए मैं इन दोनों का कोटि-कोटि धन्यवाद करता हूं और उनके साथ साथ पूरे हलके का धन्यवाद करता हूं कि सभी लोगों ने मिलकर मुझे सपोर्ट किया है उन्होंने साफ कहा कि हम चाहते हैं कि आगे हम सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर चलें और सबसे बड़ी बात हमारे अंदर सेवा की भावना होनी चाहिए और हम सब मिलकर सेवा की भावना से आगे काम करेंगे उन्होंने कहा कि मैं अगर जीत कर आता हूं तो सबसे पहले अपनी सेवा में से बहुत सारी कटौतियां करूंगा जो फिजूल खर्च है फिजूल खर्च पर रोक लगा कर उन्हीं पैसों को अच्छे कामों में लगाना ही मेरा पहला उद्देश्य होगा उन्होंने कहा कि अगर मैं यह चुनाव जीतूंगा तो मेरा सबसे पहला काम होगा कि मैं अपने पर्सनल काम के लिए गाड़ियों का उपयोग नहीं करूंगा दूसरा हम फंड का फिजूल खर्च नहीं होने देंगे फंड का खर्च जहां जरूरत होगी वही लगाई जाएगी उन्होंने कहा है कि सभी लोगों ने खासकर हल्का टू के वासियों ने हमें जो सम्मान दिया है मैं उनका बेहद आदर करता हूं और वादा करता हूं कि अगर जीत जाता हूं तो अपने बातों पर खरा उतरूंगा और समाज के लिए गुरुद्वारे के लिए एक अच्छी मिसाल बनूँगा .