यूपी में जून में भी ठंड का अहसास, बादलों से घिरे आसमान से रिमझिम बारिश
यूपी में जून में भी ठंड का अहसास, बादलों से घिरे आसमान से रिमझिम बारिश
️लखनऊ, -पश्चिम बंगाल के साथ ही मुम्बई, कर्नाटक व गुजरात के तटीय इलाकों में तूफान तथा भयंकर बारिश का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ा है। गुरुवार देर रात से बादलों की आगोश में घिरे प्रदेश में लगातार रिमझिम बारिश से जून में भी ठंड के मौसम का अहसास हो रहा है। बारिश की हल्की फुहारें लोगों को भिगो रही हैं। प्रदेश में आज बादलों की आवाजाही के बीच में अच्छी बारिश हो रही है।लखनऊ के साथ ही कानपुर तथा पास के कई जिलों में कल गुरुवार से मौसम काफी सुहावना बना हुआ था। कल रात से ही रिमझिम फुहारों के बीच आज सुबह भी कानपुर, फतेहपुर , सीतापुर, तथा पास के क्षेत्र में मानसून के पहले ही रिमझिम बारिश शुरु है।लखनऊ में बीती रात हुई बारिश और दिन में रिमझिम से तापमान सामान्य के मुकाबले 10.5 डिग्री सेल्सियस नीचे लुढ़क गया। लखनऊ के साथ ही सीतापुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई में भी बादल घिरे हैं और लगातार बारिश हो रही है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ