CM योगी का दिसंबर में बरेली दौरा
दिसंबर के पहले हफ्ते बरेली आएंगे सीएम योगी, रामायण वाटिका समेत कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिसंबर के पहले सप्ताह में बरेली दौरे पर आ सकते हैं। शासन से मिले संकेतों के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में बीडीए ने रामायण वाटिका में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरी तरह पूरा कर लिया है।
सीएम योगी के हाथों रामायण वाटिका के शुभारंभ की तैयारी है। वाटिका शुरू होने के साथ ही शबरी आश्रम और ओपन एयर थियेटर में प्रतिदिन रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ, रामलीला और अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है।
इसके साथ ही ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में नाथ म्यूजियम और गोरक्षनाथ चौक का भी लोकार्पण कराया जाएगा।
रामपुर रोड स्थित झुमका तिराहे पर नंदी जी की प्रतिमा और शाहजहांपुर रोड पर नटराज भगवान की प्रतिमा स्थापना का काम अंतिम चरण में है, जिसे एक-दो दिन में पूरा किया जा सकेगा।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर तैयारियां निपटाने के निर्देश दिए हैं।
खबरें और भी:-

-
ED ने 310 करोड़ की संपत्ति लिक्विडेटर को दी! - https://wp.me/p9lpiM-OB1मजदूरों के लिए नई मुआवज़ा नीति जल्द!
