वायु सेना प्रमुख की रूस यात्रा
वायुसेना प्रमुख तथा चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी पीवीएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएम,एडीसी बिरेन्द्र सिंह धनोआ 09 जुलाई से 12 जुलाई तक रूस की द्विपक्षीय सद्भावना यात्रा पर रहेंगे।
इस दौरान वह रूस के प्रशिक्षण विमान वाईएके -130 पर उड़ान भरेंगे और साथ ही रूसी सेना की विभिन्न परिचालन और प्रशिक्षण इकाइयां देखने जाएंगे। वायुसेना प्रमुख रूस की सशस्त्र सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कई अन्य लोगों से मुलाकात भी करेंगे।
उनकी यह यात्रा भारत और रूस के बीच रक्षा सहयोग के साथ-साथ आपसी रिश्तों को मजबूत करने तथा दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच प्रभावी साझेदारी के लिए बेहतर माहौल भी बनाएगी।