CBI : जम्मू-कश्मीर के डीएसपी समेत 6 अफसरों पर एफआईआर दर्ज,
पुलिस उपाधीक्षक एजाज अहमद नाइको, सब इंस्पेक्टर रियाज अहमद, जहांगीर अहमद, इम्तियाज अहमद, मो. यूनुस व शाकिर अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन पर दो साल पहले सिपाही खुर्शीद अहमद चोहन को कस्टडी में लगातार छह दिनों तक क्रूर शारीरिक यातनाएं देने का आरोप है।
सीबीआई ने एक पुलिस कांस्टेबल को हिरासत में क्रूर यातनाएं देने के मामले में जम्मू-कश्मीर के डीएसपी समेत छह पुलिस अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सुप्रीम कोर्ट ने हाल में सीबीआई को मामले की जांच का आदेश दिया था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक एजाज अहमद नाइको, सब इंस्पेक्टर रियाज अहमद, जहांगीर अहमद, इम्तियाज अहमद, मो. यूनुस व शाकिर अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इन पर दो साल पहले सिपाही खुर्शीद अहमद चोहन को कस्टडी में लगातार छह दिनों तक क्रूर शारीरिक यातनाएं देने का आरोप है। डीएसपी नाइको और अन्य पुलिस अफसर तब संयुक्त पूछताछ केंद्र (जेआईसी) में तैनात थे।