Breilly News : 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का बड़े स्तर पर हुआ प्रचार-प्रसार
बरेली, 10 फरवरी। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 11 फरवरी, 2023 दिन शनिवार को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायधीश श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए शहर और तहसील स्तर पर आम जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार शुरू किया गया, जिसमें सभी पैरा लीगल वालंटियर की नियुक्ती करी गई है।
प्राधिकरण सचिव श्री सौरभ कुमार वर्मा ने बताया की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है प्राधिकरण में नियुक्त स्वयंसेवकों द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थल तहसील और ग्रामीण क्षेत्र में जाकर पोस्टर लगाकर तथा पंपलेट बांटकर प्रचार किया जा रहा है l
11 फरवरी, 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण सचिव द्वारा सभी पराविधिक स्वयंसेवकों की नियुक्ति अलग-अलग तहसील और शहरी स्तर पर की गई है, जिससे आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक किया जा सके और लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्यालय एडीआर भवन पर स्वयंसेवकों द्वारा कैनोपी लगाकर मुख्यालय पर आए वादकारियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विधिक योजनाओं व लोक अदालत के लाभ की व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई गई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्यालय पर पराविधिक स्वयंसेवक शुभम राय, सुधीर उपाध्याय, श्रीमती सपना, पुष्पेंद्र यादव, रजत कुमार, राजेश राय, श्रीमती प्रभा, श्रीमती वंदना, श्री अमित, श्रीमती साधना कुमारी उपस्थित रहे और मुख्यालय पर आए पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से अपने विवादों का निस्तारण कराने की व्यापक जानकारी स्वयंसेवकों द्वारा दी गई l
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री सौरभ कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंकों के 12 हजार से ज्यादा नोटिस प्राधिकरण द्वारा जारी किये गए हैं, इसके साथ ही नगर निगम के लगभग 12 हजार, सम्भागीय परिवहन विभाग के 40 हजार व चिकित्सा विभाग के लगभग 50 हजार मुकदमे लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराने हेतु चिन्हित किये गए हैं, जिनके सफल निस्तारण की उम्मीद है।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन