Breaking news : Lucknow-नाका थाना क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चलाया गया अभियान
लखनऊ। नाका थाना क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चलाया गया अभियान* डीसीपी वेस्ट व एडीसीपी वेस्ट चिरंजीनाथ सिन्हा के आदेश पर चलाया गया अभियान
इंस्पेक्टर नाका ब्रजेश द्विवेदी ने खुद सम्भाली कमान उतरे सड़कों पर चिलचिलाती गर्मी में जाम के झाम से जूझने वाली जनता को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए इंस्पेक्टर ब्रजेश द्विवेदी ने पुलिस टीम के साथ सड़को पर उतर के चलाया अभियान ।
नाका क्षेत्र में #CMS स्कूल की छुट्टी के समय लगने वाले भीषण जाम को देखते हुए इंस्पेक्टर नाका ब्रजेश द्विवेदी ने #CMS स्कूल के पास सड़को पर उतर के जाम से निजात दिलाने के लिए दिया स्कूल प्रसाशन को दिशा निर्देश।
जिससे जनता को मिलेगी जाम से निजात इंस्पेक्टर नाका ब्रजेश द्विवेदी ने खुद ट्रैफिक को चलवा कर दिखाया कि जाम किस तरह नही लगेग जिससे जनता को मिलेगी जाम से निजात इंस्पेक्टर नाका ब्रजेश द्विवेदी ने खुद ट्रैफिक को चलवा कर दिखाया कि जाम किस तरह नही लगेगा।