BIHAR-Patnaभारत छोड़ो आंदोलन के 79 वर्षगांठ पर शहीदों को दी गई कांग्रेस की ओर से श्रद्धांजलि,
भारत छोड़ो आंदोलन के 79 वर्षगांठ पर बिहार कांग्रेस सेवादल की ओर से कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक स्थल तक तिरंगा मार्च निकाला गया.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. स्मारक स्थल पर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण कर मार्च खत्म हुआ प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा सभी शहीदों को नमन किए हैं और श्रद्धांजलि दिए हैं, जिनके बदौलत आज हम आजादी प्राप्त किए हैं. जिनके कुर्बानी के बदौलत आज हम लोकतंत्र में जी रहे हैं आज पुनः उसी लोकतंत्र पर खतरा उत्पन्न हो गया है. इसलिए आज राहुल गांधी के नेतृत्व में शपथ भी लेते हैं जो आजादी इन क्रांतिकारियों के कुर्बानी से मिली हैं उनकी रक्षा के लिए कांग्रेस एकजुट होकर के उन्हें जिंदा रखने का पूरा प्रयास करेंगे.
Byte: मदन मोहन झा ,प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस
पटना से अंजली की रिपोर्ट !