Bihar News:बिहार में 17 IPS अफसर का ट्रांसफर,कुंदन कृष्णन की जगह जीतेंद्र कुमार बने ADG, कई जिलों के SP भी बदले

पटना: बिहार सरकार ने शुक्रवार को 17 आइपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले कर दिए। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में जितेंद्र कुमार को एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस) मुख्यालय बनाया गया है, जबकि पुलिस मुख्यालय के एडीजी पद पर तैनात कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक एवं अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त, बिहार की जिम्मेदारी दी गई है।

एडीजी असैनिक सुरक्षा आयुक्त के पद पर तैनात एके अंबेडकर को एडीजी तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु, बिहार बनाया गया है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे बी श्रीनिवास को एडीजी एससीआरबी एवं आधुनिकीकरण, बिहार के अलावा अध्यक्ष केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

मुजफ्फरपुर के आइजी नैय्यर हसनैन खान को आइजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। इसके अलावा आइजी बजट, अपील एवं कल्याण, बिहार, पटना और पुलिस महानिरीक्षक प्रोविजन की भी जिम्मेदारी दी गई है। आइजी पुलिस मुख्यालय गणेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया आइजी बनाया गया है। अरवल के एसपी उमा शंकर प्रसाद हटा कर एसपी आतंकवाद निरोधक दस्ता, बिहार बनाया गया है।

समादेष्टा, बीएपपी (बिहार सैन्य पुलिस)-5 विकाश बर्मन को समस्तीपुर का नया एसपी बनाया गया है। हरप्रीत कौर को समादेष्टा, बीएपपी (बिहार सैन्य पुलिस)-5 की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी नगर पूर्वी, पटना को राजेंद्र कुमार भील को समादेष्टा, बिहार, स्वाभिमान पुलिस बटालियन वाल्मीकि नगर, बगहा के पद भेजा गया है। बांका कीएसपी स्वपना जी मेश्राम को हटाकर एसपी विशेष शाखा, बिहार के पद भेजा गया है। लखीसराय के एसपी कार्तिकेय के. शर्मा हटाकर एसपी विशेष शाखा में भेजा गया है।

एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज, सुपौल जितेंद्र कुमार को पटना पूर्वी नगर का एसपी बनाया गया है। सुशील कुमार एसडीपीओ ईमामगंज, गया को एसपी लखीसराय के पद भेजा गया है। बगहा के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता को बांका का एसपी बनाया गया है। विशेष शाखा के एसपी राजीव रंजन-प्रथम को अरवल का नया एसपी बनाया गया है। राजीव रंजन-2 एसपी विशेष शाखा (सुरक्षा) और अतिरिक्त प्रभार समादेष्टा एसएसपी-बिहार को बदल कर बगहा का नया एसपी बनाया गया है।

सोनू मिश्रा,पटना (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: