राजेंद्र नगर की सभी दूध की डेरी पर स्वास्थ्य अधिकारी ने मारा छापा
बरेली नगर निगम का चला चाबुक राजेंद्र नगर की सभी दूध की डेरी पर स्वास्थ्य अधिकारी ने मारा छापा
डेरी वाले ताला डालकर हुए फरार स्वास्थ्य अधिकारी का कहना था बहुत दिन से सूचना मिल रही थी नाली में गोबर भरा जा जा रहा है जिसको लेकर आज नगर निगम की टीम ने छापा मारा
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !