Bihar News:बैंक के कर्ज से परेशान युवक ने बच्चों व पत्नी की हत्या कर खुद कर ली आत्महत्या

तीन बच्चों को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए कराया गया भर्ती

-पति-पत्नी व एक मासूम की गई जान

-शव के बगल से मिला युवक का लिखा हुआ कागज का टुकड़ा

-बैंक मैनेजर के दबाव से ग्रसित होकर किया आत्म हत्या

रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

जमुई:-कर्ज के बोझ से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपने घर के
सदस्यों की हत्या की और फिर खुद फांसी पर झूलकर खुदकुशी कर ली।घटना बरहट थानाक्षेत्र के तेतरिया गांव की है।जहां गांव के मुकेश कुमार साव ने मंगलवार की देर रात पहले तो अपने चार बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी।उसके बाद अपनी पत्नी कौशल्या देवी को जहर दे दिया और खुद फांसी पर झूल गया।इस घटना में उसकी मंझली बेटी राधिका कुमारी की मौत हो गई, जबकि तीन बेटी ज्योति कुमारी,विनीता कुमारी और अनुराधा कुमारी गला दबाने से बेहोश हो गई थी जिस कारण उन तीनो की जान बच गई।बताते चलें कि मृतक मुकेश घर पर ही जेनरल स्टोर का दुकान चलाता था।

 

दरवाजा तोड़ कर तीन बच्ची को बेहोशी अवस्था मे कमरे से निकाला गया

इधर सुबह जब मुकेश का घर नहीं खुला तो लोगों को आशंका हुई और गांव के लोग घर पर जमा हो गए।काफी हल्ला करने के बाद भी जब दरबाजा नहीं
खुला तो लोगों को आशंका हुई और गांव वालों ने दरबाजा तोड़ डाला।अंदर जाकर देखा तो कमरे में मुकेश पंखे से लगे फंदे में झूल रहा था और पत्नी बेड पर मृत पड़ी थी।पास में ही उसकी चारो बच्चियां भी थी। जब गांव वालों ने चारो
बच्चियों को देखा तो तीन बच्चियों के शरीर में हरकत आई और उसे होश में लाया गया, जबकि एक बच्ची की मौत हो चुकी थी।

सुसाइड नोट से खुदकुशी के कारणों का चला पता

मृतक ने घर में एक स्यूसाईड नोट लिखा था जिसमें यह दर्शाया गया था कि बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से उसने कर्ज ले रखा था और कर्ज देने में असमर्थ हो रहा था।वहीं चार बच्चियों के बाद उसकी पत्नी एक और बच्चे को जन्म देने वाली थी और उसका भी पुत्री होने का पता चल चुका था।
इन सभी बातों से पिछले दो माह से मुकेश काफी तनाव में रह रहा था।इस परेशानी से तंग आकर आखिरकार मुकेश ने इस तरह का कदम उठाया।

हत्या के बाद आत्महत्या का है मामला

इधर मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ लखीन्द्र पासवान और एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मामला पहले हत्या का है फिर आत्महत्या का है।पुलिस द्वारा शव को
जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम
को बुलाया गया है, उसके जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: