Bihar News:भारी मात्रा में अवैध शराब लदी वाहन को पुलिस ने किया जब्त
-गुप्त सूचना पर सोनो पुलिस को मिली कामयाबी
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
जमुई:-सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर पेनवाजन गांव के पुल के समीप मंगलवार को सोनो पुलिस ने अवैध शराब लदी एक अज्ञात पिकअप वाहन को जब्त किया है।जब्त पिकअप वाहन की जांच की गई तो वाहन में तहखाना बनाकर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था।बने तहखाना से पुलिस ने भारी मात्रा में 500एमएल का अंग्रेज़ी शराब बरामद किया है।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से शराब की खेप बिहार ले जाई जा रही है।सूचना के आधार पर टीम गठित कर सर्च अभियान के लिए भेजा गया इसी दौरान पुलिस दल को देख तस्कर व चालक पेनवाजन पुल पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।उसके बाद अज्ञात वाहन को जब्त कर थाना लाया गया,जहां वाहन की तलाशी के दौरान वाहन में बने तहखाना से अंग्रेज़ी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।फिलहाल अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।