Bihar News : युवक की हत्या ने लिया साम्प्रदायिक तनाव का रूप,लाखों का हुआ नुकशान

युवक की हत्या ने लिया साम्प्रदायिक तनाव का रूप,लाखों का हुआ नुकशान

~पुलिस की सतर्कता से टल गई बड़ी हादसा

~घंटों कड़ी मुशक्कत के बाद उग्र ग्रामीणों को कराया गया शांत

~आक्रोशित लोगों ने डीजे को वाहन सहित किया आग के हवाले

~एक मकान व दो दूकान में तोड़फोड़ कर लगाई आग

~लाखों रुपये का हुआ नुकशान

~साम्प्रदायिक हिंसा फैलाने की रची गई साजिश को पुलिस ने किया नाकाम

~अपराधियों द्वारा युवक को तीन गोली मारकर की गई थी हत्या

रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)

जमुई:-जिले के खैरा थाना अंतर्गत चौकीटांड़ गांव में तीन हथियारबंद अपराधियों द्वारा बुधवार की देर शाम उपसरपंच राम यादव के 24 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद गांव में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गई।उग्र ग्रामीणों ने गांव में हो रही शादी समारोह में बज रहे डीजे को वाहन सहित आग के हवाले कर दिया।एक पक्ष के उग्र ग्रामीणों का कहना था कि सकलदेव यादव की हत्या दूसरे पक्ष के लोगों ने किया है।हाल ही में हो रहे लोकसभा चुनाव में भी मतदान के वक़्त सकलदेव यादव और दूसरे पक्ष के युवक के बीच कुछ बात को लेकर विवाद हुआ था जिसमें युवक ने सकलदेव यादव को देख लेने की बात कही थी।इसलिए सकलदेव की हत्या के पीछे उन्ही लोगों का हाथ है।

साम्प्रदायिक तनाव में 10 लाख से अधिक का हुआ नुकशान

इधर सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे डीएम धर्मेंद्र कुमार,एसपी जगुनाथरेड्डी, एसडीपीओ रामपुकार सिंह,डीसीएलआर,बीडीओ,थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों पुलिस जवान द्वारा गांव में मार्च कर मामले को तूल पकड़ने से रोका गया।आक्रोशित ग्रामीणों को आलाधिकारियों द्वारा समझा-बुझा कर कड़ी मुशक्कत के बाद शव को देर रात्रि 02 बजे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।

उसके बाद गुरुवार को ग्रामीण उग्र होकर अपराधी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे।20 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग करने लगे।इधर प्रशाशन द्वारा ग्रामीणों को शांत करने में लगे थे कि अचनाक आक्रोशित लोगों ने फिर मो.मुनीर और जाबिर अंसारी के किराना दूकान और शमशुल उर्फ डोमन के मकान में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी।उसके बाद पुलिस जवान द्वारा दमकल से आग पर काबू पाया गया।लेकिन किराने दूकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।इस अगलगी में लगभग 12 लाख से अधिक रुपये के नुकशान की आशंका जताई जा रही है।

दूसरे पक्ष ने युवक की हत्या से किया इनकार,कहा शादी समारोह में थे सभी लोग

वहीं घटना के संबंध में जब दूसरे समुदाय के लोगों से पूछ-ताछ की गई तो उनलोगों ने युवक की हत्या से साफ इंकार कर दिया।मो.कुद्दुस अंसारी ने बताया कि गांव में चार घरों में शादी हो रही थी सभी लोग शादी समारोह की तैयारी में लगे थे।उन्होंने कहा कि जिसके घर में बेटी की शादी हो रही हो वो उसी दिन किसी की हत्या क्यों करेगा।साजिश के तहत झूठा इल्ज़ाम लगाकर हमलोगों को फंसाया जा रहा है।

वहीं मौलाना अय्यूब ने बताया कि जिस वक्त युवक को गोली लगी थी तो हमलोगों को कुछ पता नहीं चला जब डीजे को उनलोगों द्वारा जलाया गया तो हमलोगों को युवक के हत्या की जानकारी हुई।इस हत्या के पीछे हमलोगों में से किसी की संलिप्तता नहीं है।आगे उन्होंने कहा कि प्रशाशन निष्पक्ष तरीके से जांच करे और जो दोषी हो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए।ताकि बेगुनाह सलाखों के पीछे नहीं जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: