बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित रंगोली प्रतियोगता भी कराई गई, मुख्य अतिथि सतेन्द्र कुमार सीडीओ !
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के निर्देशन में ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा नवप्रवर्तन प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी इन्नोविजन 2019 का आयोजन बरेली कॉलेज बरेली में संपन्न हुआ !
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सतेन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी बरेली ने कहा कि इन्नोवेशन को बढावा दे छात्र तभी मिलेगा लक्ष्य इस मौके पर रंगोली मॉडल डिवेट फोटोग्राफी रोबोटिक्स पावर प्वांट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिताए हुए प्रतियोगिताओ मे चयनित प्रतिभागी को नकद दस हजार रू व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव युगल किशोर सांगुडी डॉ रवि प्रकाश शर्मा विपुल मिश्रा श्री कृष्ण पाठक संदीप कुमार शिश पाल शिरीष शर्मा राहुल कठेरिया आदि मौजूद रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से सम्बंधित रंगोली प्रतियोगता भी कराई गई जिसमे बच्चो ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रंगोलियां बनाई और लड़कियों को उनके जो कानूनी अधिकार है उनके बारे में जानकारी दी गयी जिससे कि वह उनका उपयोग करके अपनी सुरक्षा कर सके और शिक्षा के बारे में बताया गया घटते हुए लिंग अनुपात के बारें में बताया गया कैसे इसे दूर करे जिससे बेटे और बेटियां एक अनुपात में आ सके