CM योगी दौरे से पहले BDA की बड़ी कार्रवाई!
CM योगी के संभावित बरेली दौरे से पहले कसा शिकंजा, BDA ने तीन एजेंसियों पर लगाया ₹25 लाख जुर्माना!
रामगंगा नगर में प्रभु श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा के लोकार्पण की तैयारियों को देखते हुए बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) एक्शन मोड में आ गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा नवंबर के अंतिम सप्ताह में संभावित है। इससे पहले, निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर बीडीए ने तीन एजेंसियों पर कुल ₹25 लाख का जुर्माना ठोंकते हुए सभी कार्य पांच दिन के भीतर पूरा करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
जलाकाश और एनडी रेलवे पर 10–10 लाख, सत्यसांईं पर 5 लाख का जुर्माना
शनिवार को बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के घंटाघर से गोरक्षनाथ चौक तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर
सर्विस रोड,
मुख्य मार्ग,
और पैचवर्क
में गंभीर लापरवाही मिली।
इस पर कार्रवाई करते हुए बीडीए ने
मेसर्स जलाकाश – ₹10 लाख
एनडी रेलवे – ₹10 लाख
सत्यसांईं बिल्डर एंड कांट्रेक्टर – ₹5 लाख
का जुर्माना लगाया है। साथ ही चेतावनी दी कि **पांच दिन में कार्य पूरा न होने पर एजेंसियों को डिबार किया जाएगा।**
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे से पहले तेज हुए विकास कार्य
रामगंगा नगर की रामायण वाटिका में प्रभु श्रीराम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा लोकार्पण की तैयारी अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवंबर के अंतिम सप्ताह में प्रतिमा का अनावरण करने बरेली पहुंच सकते हैं।
उनके दौरे को देखते हुए बीडीए की टीम
मार्ग चौड़ीकरण,
सुंदरीकरण,
यातायात सुगमता,
और सुरक्षा व्यवस्थाओं
को लेकर तेजी से काम कर रही है।
निर्माण कार्य में देरी पर जताई कड़ी नाराजगी
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने पाया कि कई स्थानों पर पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हुआ था।
डोहरा रोड और 45 मीटर रोड जंक्शन पर खराब पैचवर्क
सर्विस रोड का अधूरा निर्माण
और गोरक्षनाथ चौक तक मार्ग सुधार में देरी
जैसी कमियां सामने आईं।
उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगाते हुए साफ कहा कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे से पहले सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे होने चाहिए
खबरें और भी:-

