थाना भोजीपुरा:- आज दिनाँक 11-05-21 को उ0नि0 कुलदीप कुमार द्वारा मय हमरहियान के मु0अ0स0 211/21 धारा 307,323,504,34,188,269,271 भा०द०वी० 3/5/8 सी0एस0 एक्ट व 3 महामारी अधिनियम में वांछित अभियुक्त
1.मो0 फईम पुत्र शेर मो0 2. अफसार पुत्र मो0 शकील निवासी वार्ड नं 9 कस्बा धोरा टांडा थाना भोजीपुरा बरेली को मुखबिर की सूचना पर सुबह 08:00 बजे न्यू लाइट राइस मिल धोरा टांडा के पास तजुआ रोड से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2 अदद पोनिया 12 बोर व 4 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।विधिक कार्यवाही की गई।