bareillypolice : द्वारा गौवध अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित दो अभियुक्तों को मांस काटने के उपकरण व एक अद्द मो0सा0 सहित किया गया गिरफ्तार
(संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल) : प्रेस नोटदिनांक 05.08.2022 थाना फरीदपुर जनपद बरेली।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी फरीदपुर, बरेली के पर्यवेक्षण में थाना फरीदपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 473/2022 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व मु0अ0सं 408/2022 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित अभियुक्तगणों को मांस काटने के उपकरण व एक अदद मोटर साइकिल सहित कि गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गये अभियुक्तगणों से जामा तलाशी ली गयी तो जामा तलाशी से अभियुक्तों के कब्जे से एक बलकटी, एक छुरी, एक रस्सी, प्लास्टिक का गट्टा, 02 अदद मोबाइल व 70 रूपये नगद बरामद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोगों का विवरण
1. मु0अ0सं0 473/2022 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम फातुन 2 .मु अ सं 408/2022 दारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम हसमत
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.फातुन खां पुत्र दौलत खां निवासी ग्राम मेवा सर्फापुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली .2 हसमत पुत्र करमचन्द्र निवासी ग्राम अलगनी थाना फरीदपुर जनपद बरेली
फातुन खां उपरोक्त का अपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 187/2020 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 429 भादवि थाना फरीदपुर बरेली।
बरामदगी का विवरण
एक अदद मोटर साइकिल, एक बलकटी, एक छुरी, एक रस्सी, प्लास्टिक का गट्टा व 02 अदद मोबाईल व 70 रूपये नगद बरामद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार शर्मा थाना फरीदपुर जनपद बरेली । .2.उ0नि0 देवेन्द्र कुमार थाना फरीदपुर जनपद बरेली ।.3.हेड कां0 मोहम्मद जाहिद थाना फरीदपुर जनपद बरेली ।.4.कां0 शगुन शर्मा थाना फरीदपुर जनपद बरेली ।
5.कां0 अमरजीत सिंह थाना फरीदपुर जनपद बरेली ।