बरेली हिंसा: तौकीर रजा समेत 90 पर चार्जशीट
🔥 बरेली हिंसा पर कड़ा एक्शन: मौलाना तौकीर रजा समेत 90 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हथियार छीनने का भी आरोप
बरेली। 26 सितंबर को बरेली में भड़की हिंसा (Bareilly Violence) के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए कानूनी प्रक्रिया में बड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने इस प्रकरण से जुड़े सात गंभीर मुकदमों में चार्जशीट (Charge Sheet) दाखिल कर दी है, जिससे मौलाना तौकीर रजा की कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
पुलिस ने इन सात आरोप पत्रों में मौलाना तौकीर रजा सहित कुल 90 आरोपियों को नामजद किया है। सभी चार्जशीट संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर दी गई हैं।
🚨 क्या हुआ था 26 सितंबर को?
पुलिस के अनुसार, यह हिंसा 26 सितंबर को इस्लामिया ग्राउंड में भीड़ एकत्र करने के आह्वान के बाद भड़की थी। इसके तुरंत बाद, कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला पंचायत रोड पर हालात तेजी से बिगड़े।
-
उपद्रव: जिला पंचायत गेट के सामने प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हुई और उपद्रवियों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया।
-
गंभीर घटनाएँ: स्थिति काबू से बाहर होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार, वायरलेस सेट और एंटी-राइट गन छीनने जैसी बेहद गंभीर घटनाओं को भी अंजाम दिया था।
⚖️ 12 मुकदमे, 100 से ज्यादा गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में बरेली पुलिस ने दंगा, सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान और पुलिस पर जानलेवा हमला जैसी संगीन धाराओं में कुल 12 मुकदमे दर्ज किए थे।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि:
“26 सितंबर की हिंसा से जुड़े कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें से सात मामलों में ठोस साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इन मामलों में मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबी सहयोगियों के खिलाफ भी साक्ष्य जुटाए गए हैं।”
अब तक की कार्रवाई में पुलिस 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि 18 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। शेष मामलों की जाँच अभी जारी है और जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी स्तर पर नरमी नहीं बरती जाएगी और शेष आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट
खबरें और भी:-

