Bareilly-UP : SSP ऑफिस में आत्मदाह करने वाले युवक की मौत
बरेली। एक जनवरी को बदायूं एसएसपी ऑफिस में खुद को आग लगाने वाले युवक की 12वें दिन इलाज के दौरान मौत हो गई मौत के बाद पुलिस ही युवक का पोस्टमार्टम करा रही है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने युवक के परिजनों को पोस्टमार्टम हाउस पर रुकने नहीं दिया है बताया जा रहा है कि युवक के परिजनों को पुलिस अपनी गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घुमा रही है ताकि मीडिया के सामने वह अपने बयान न दे सकें।
बदायूं सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला नई सराय निवासी 36 वर्षीय गुलफाम पुत्र फिरोज ई रिक्शा चलाता था उसका पत्नी से तकरीबन दो साल से विवाद चल रहा था इसी विवाद में उस पर मुकदमें भी लिखे जा चुके है।
इधर एक जनवरी को दोपहर लगभग डेढ़ बजे के बाद गुलफाम अपनी मां और बहन के साथ एसएसपी आफिस पहुंचा वहां उसने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आग लगा ली लपटें उठती देख वहां मौजूद पुलिस कर्मियों व सीओ उझानी शक्ति सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने आग बुझाई और उसे गाड़ी में डालकर सीधे अस्पताल ले गए।
गुलफाम का आरोप था, पत्नी व ससुरालियों के साथ इलाके के सभासद पति ने उसका ई रिक्शा व रुपये छीन लिये और बंधक बनाकर पीटा इसकी तहरीर देने पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की सीओ ने उसे डोडा में जेल भेजने की धमकी दी।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था इस मामले में एसएसपी ने कोतवाल को निलंबतत किया और सीओ संजीव कुमार का सर्किल बदल दिया था आफिस गेट पर तैनात तीन सिपाहियों की मौजूदगी न होने पर उन्हें भी निलंबित किया था।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़