Bareilly-UP : स्व. रवि शंकर मेहरोत्रा हो मार्ग का नाम।
आज खत्री सभा बरेली के अध्यक्ष खत्री अनुपम कपूर जी के नेतृत्व में खत्री समाज में स्वर्ग रवि शंकर में होता के नाम पर एक मार्ग का नाम रखने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया,
ज्ञापन देने वालों में महामंत्री हरि कपूर, बबली भाई,नितिन मेहरोत्रा, शिवा कक्कड़,रेशु कपूर,सुमित मेहरोत्रा,राजेश मेहरोत्रा ,ऋषि कपूर,आनंद कक्कड़,सौरभ मेहरोत्रा,राहुल मेहरोत्र,अधीर टंडन,नीरज टंडन,आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़