Bareilly-UP : नगर निगम के सफाई कर्मचारी से मारपीट, दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
बरेली। किला क्षेत्र में नगर निगम के गैरिज पर गाड़ी खड़ी करने जा रहे निगम के सफाई कर्मचारी से दो युवकों ने मारपीट की। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
कर्मचारी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ किला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है किला पुलिस का कहना है कि पीड़ित कर्मचारी का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरु कर दी है।
किला के बाकरगंज निवासी अंकित ने बताया कि वह नगर निगम में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी चलाता है बुधवार को वह किला निगम के गैरिज पर गाड़ी खड़ी करने जा रहा था तभी रास्ते में बाकरगंज के शिवम और कुनाल उसकी गाड़ी के सामने आ गए।
उसने सामने से हटने के लिए कहा तो इतने में ही वो आगबबूला हो गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। स्थानीय लोगों के मदद से कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया।
किला पुलिस ने बताया कि कर्मचारी का मेडिकल कराने के बाद आरोपी शिवम और कुनाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने मामले की जांच शुरु करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़