Bareilly UP : बरेली में एक के बाद एक थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त को लेकर हो रहा विवाद
#allrightsmagazine #bareillypolice #bareillytraffic #ssp_bareilly #adgzonebareilly #igrangebareilly #dgpup #dmbareilly #commissionerba1
नवाबगंज के बाद बरेली के कोतवाली में भी अंबेडकर प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्त बरेली में एक के बाद एक थाना क्षेत्र में अंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त को लेकर हो रहा विवाद थाना कोतवाली के सामने स्थित अंबेडकर पार्क में लगी है डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा मौके पर पहुंचे अंबेडकर कमेटी के लोग जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स आरोपियों की तलाश शुरू मूर्ति को ठीक कराने की की गई है मांग , दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट