Bareilly-UP : आईजी ने चलाया अभियान, 2944 दुकानों पर पकड़ा गया 50 किलो मांझा चार गिरफ्तार

बरेली। मंडल के चारों जिलों में चाइनीज मांझे की रोकथाम के लिए चलाए गए साप्ताहिक विशेष सघन अभियान में 2944 मांझे की दुकानों की चेकिंग की गई पूरे मंडल की कुछ दुकानों से 33 चकरी चाइनीज मांझा बरामद किया जिसका साढ़े 49 किलो वजन है। इस अभियान में दो लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के निर्देशानुसार मंडल के सभी जिलों में चलाए गए 13 जनवरी से 20 जनवरी तक चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान बरेली जिले में 1258 दुकानें, बदायूं जिले में 491 दुकानें, पीलीभीत जिले में 428 दुकानें और शाहजहांपुर जिले में 767 दुकानों की चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान पीलीभीत जिले टीम ने कार्रवाई करते हुए एक दुकान से पौने 3 किलो चाइनीज मांझा बरामद किया इसके बाद एक दुकानदार पर मामला दर्ज कराया है वहीं एक को गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा शाहजहांपुर जिले में एक दुकान से चाइनीज मांझे की 33 चकरी बरामद की गई जिसमें एक दुकानदार पर मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया है।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़