Bareilly-UP : रुविवि के 50वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 50वें स्थापना समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होंगी। राजभवन से आयोजन में शामिल होने की संस्तुति मिलने के साथ ही तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया।
पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी सुरक्षा संबंधी तैयारियों में जुट गए हैं। शनिवार को यह कार्यक्रम होगा। इसमें केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा भी शामिल होंगे। उनकी ओर से भी सहमति दे दी गई है।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्थापना 15 फरवरी 1975 को हुई थी। इस वर्ष 50वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का दौर जारी है। स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने के लिए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को आमंत्रित किया गया था।
बृहस्पतिवार दोपहर शामिल होने की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आयोजन संबंधी गतिविधियां तेज कर दीं। इस आयोजन के दौरान राज्यपाल से नए कोर्स और विश्वविद्यालय के आगामी प्रोजेक्ट का औपचारिक प्रस्तुतीकरण किया जा सकता है।
वहीं 15 फरवरी को अटल सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में प्रवेश के लिए कक्ष निर्धारित कर दिए गए हैं। शिक्षक, कर्मचारी और अन्य आमंत्रित लोगों का प्रवेश गेट नंबर तीन से होगा। अतिविशिष्ट अतिथियों का प्रवेश गेट नंबर एक से होगा।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय स्थापना दिवस समारोह की वजह से 15 फरवरी को प्रस्तावित एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल, बीएससी पैरामेडिकल तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की मुख्य और पूरक परीक्षा की तिथि परिवर्तित हुई।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी सूचना के अनुसार जनरल सर्जरी-1 की परीक्षा 27 फरवरी, फिजियोथेरेपी इन न्यूरोलॉजी की परीक्षा 22 फरवरी और कम्युनिटी हेल्थ, पैथोलॉजी एवं एलाइड विषय चतुर्थ, डिस्पेंसिंग ऑप्टिक्स, स्पेशल प्रोसीजन इन सीटी, एमआरआई की परीक्षा 17 फरवरी को होगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़