Bareilly UP : बरेली में फर्जी बिलिंग का बड़ा खुलासा!बिना माल के करोड़ों का कारोबार 4 करोड़ की जीएसटी चोरी
बरेली में फर्जी बिलिंग का बड़ा खुलासा!बिना माल के करोड़ों का कारोबार 4 करोड़ की जीएसटी चोरी खाली ट्रकों पर कटे ई-वे बिल SIB की छापेमारी में बड़ा टैक्स घोटाला उजागर
रामगंगा नगर की एक नामी कंपनी ने दिल्ली की फर्जी फर्मों से मिलकर कागजों पर करोड़ों की सिगरेट और पान मसाला बेचने का दावा किया — जबकि हकीकत में ट्रक पूरी तरह खाली निकले! मौके पर 2.52 करोड़ की रिकवरी FIR दर्ज, और भी नाम जल्द आएंगे सामने
फर्जी बिलिंग से सरकार को बड़ा नुकसान, लेकिन अब शिकंजा कसता जा रहा है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट