Bareilly news : राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने किया जिला युवा टीम का गठन
बरेली राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की जिला युवा टीम की घोषणा राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक का आयोजन उपजा प्रेस क्लब में किया गया
जिसमें शहर की कुछ समस्याओं के साथ साथ जिला युवा टीम का गठन भी किया गया , बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने करते हुए कहाँ कुतुब खाना पुल के संबंध में प्रशासन को व्यापारियों के साथ वार्ता कर विश्वास में लेना चाहिए , साथ ही चौराहों पर कैमरों के द्वारा बालान काटने की प्रथा से पहले शहर वासियों को ट्रैफिक नियम से अवगत कराया जाना चाहिए , लेफ्ट साइड की लाइट ग्रीन होती है लिकिन उस दिशा में जाने वाले रास्ता घेर कर खड़े रह जाते है तब तक रेड लाइट हो जाती है . संयोजक अमित भारद्वाज ने नई टीम को बधाई शुभकामनाएं दी । विशाल मेहरोत्रा अध्यक्ष ने सर्वेश सिंह को जिला युवा प्रभारी प्रशांत प्रताप सिंह उर्फ सनी को जिला युवा अध्यक्ष मनोनीत किया , राहुल सिंह चंदेल और अर्पित आवाल को महामंत्री मनोनीत किया उनके उज्जल भाविश की कामना करते हुए जल्द टीम की घोषणा कर समय यहा समारोह आयोजित करने को कहा राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल हमेशा व्यापारी हितो की रक्षा के साथ साथ सेवा भी करता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक अमित भारद्वाज महल महामंत्री आशु अग्रवाल , महानगर महामंत्री अरविंद अग्रवाल , युवा मंडल महामंत्री पार्षद सर्वेश रस्तोगी , जीतू देवनानी रचित प्रवाल , संजीव अवतार अग्रवाल फउद्दीन उबेद उर रहमानी ठाकुर . सक्सेना परितोष सक्सेना ते सिंह बिए अमित शर्मा देवेंद्र यावर अनू कक्कड़ , दीपक वर्मा , मनु ठाकुर , निहाल सिंह कुनालदेव अभय प्रजापति मंदीप सिंह , अमन सिंह सौरभ शर्मा , आसार रज़ा , विजय गुर्जर राजीव खुराना पंकज पांडे , हरजीत सिंह लाली , नीरज रस्तोगी उपस्थित रहे।