Bareilly-UP : मकर संक्रांति के मौके पर बीडीए ने कमाए 180 करोड़

बरेली। महाकुंभ के मौके पर बरेली विकास प्राधिकरण ने आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों को सपना देखने वालों की किस्मत चमका दी है मंगलवार को महाकुंभ और मकर संक्रांति के खास दिन बीडीए ने ग्रेटर बरेली टाउनशिप में आवासीय भूखंडों की नीलामी की है।

लॉटरी ड्रा के जरिए 600 भूखंडों में से 329 भूखंडों की नीलामी की गई जिससे आवंटियों ने खुशी का इजहार किया भूखंडों की नीलामी में प्रतिभाग करने के लिए काफी लोगों ने पंजीकरण कराया था इन भूखंडों को बेचकर बीडीए ने 180 करोड़ की आमदनी की है। बीडीए लगातार आवासीय और व्यावसायिक भूखंडों की नीलामी कर रहा है।

बीडीए द्वारा नवीन कार्यालय कैंपस में मंगलवार की दोपहर को ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टर-3 (कैलाश इंक्लेव) और सेक्टर-4 के भूखंडों के आवंटन को कैंप लगाया गया लाटरी ड्रा के जरिए 329 आवासीय भूखंडों का आवंटन किया गया।

इन भूखंडों का पंजीकरण 13 जनवरी तक खोला गया था जिसमें 600 भूखंडों के सापेक्ष 1141 पंजीकरण कराये गये हालांकि पहले दिन 329 भूखंडों का आंवटन लॉटरी ड्रा के जरिए किया गया।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में युद्ध स्तर पर विकास कार्यो को दिन-प्रतिदिन गति दी जा रही है इस योजना को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है इस योजना में पांच हजार से अधिक आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों का आवंटन किया जाएगा।

मकर संक्रांति और महाकुंभ के उपलक्ष्य में लाटरी सिस्टम से प्लाट पाकर आवंटियों के चेहरे खिले इस मौके पर विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव, एक्सईएन एपीएन सिंह, योगेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना 60 मीटर चौड़े बरेली बीसलपुर मार्ग तथा 80 मीटर चौड़े लखनऊ दिल्ली हाइवे बड़ा बाईपास परस्थित है योजना में 45 मीटर 30 मीटर चौड़ी सड़क का प्रावधान है सड़कों की चौड़ाई अठारह मीटर है ग्रेटर बरेली में बढ़ती लोगों की लोकप्रियता के चलते अफसर भी उत्साहित दिखाई दे रहे है।

बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार का कहना है कि ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के अंदर आवासीय व व्यावसायिक भूखंडों के अतिरिक्त होटल, अस्पताल, विभिन्न स्तर के शैक्षिक संस्थान व साइबर सिटी, मल्टीप्लैक्स आदि की स्थापना के लिए भी भूखंड विकसित हो रहे हैं।

योजना के मध्य स्पोटर्स स्टेडियम विकसित किया जा रहा है इसके साथ-साथ लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सेंट्रल पार्क व अन्य नेवरहुड पार्क प्रस्तावित किये गये है।

ग्रेटर बरेली आवासीय योजना बरेली शहर में आवास व व्यवसाय के लिए सबसे बड़ा आर्कषण बन रही है ग्रेटर बरेली आवासीय योजना इस क्षेत्र के आधारभूत ढ़ाचे के विकास के साथ-साथ बड़े पैमानें पर रोजगार सृजन का कार्य भी करेगी इसके भूखंड लेने के लिए लोग रुचि दिखा रहे हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: