Bareilly UP : बरेली-झगड़े के बाद हैवान बना पति, पत्नी की काटी नाक।
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की नई बस्ती से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद के बाद शराब के नशे में धुत पति ओमप्रकाश ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी।
घटना के बाद घायल महिला को पड़ोसियों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि झगड़ा घरेलू विवाद को लेकर हुआ था, जो अचानक हिंसक रूप ले बैठा।
हमले के बाद आरोपी पति ओमप्रकाश मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। घटना बारादरी थाना क्षेत्र की नई बस्ती की है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट