Bareilly : प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज हरियाली तीज महोत्सव 2024 का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ आज एस एस वी कॉलेज परिसर में किया गया ।
प्रेम सुरेश फ़ाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज हरियाली तीज महोत्सव 2024का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ आज एस एस वी कॉलेज परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में एस एस वी पब्लिक स्कूल तथा एस एस वी इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें प्रमुख रूप से नृत्य प्रतियोगिता ,मेहंदी प्रतियोगिता ,राखी बनाओ प्रतियोगिता , रंगोली प्रतियोगिता आदि प्रमुख रही।
विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि यह त्यौहार पार्वती के अपने पति के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है जब भारतीय महिलाएं तीज के दौरान उनका आशीर्वाद लेती हैं, तो वे ऐसा एक मजबूत विवाह और अच्छे पति पाने के साधन के रूप में करती हैं तीज न केवल एक मजबूत विवाह के इर्द-गिर्द केंद्रित है, बल्कि यह बच्चों की खुशी और स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है।
रंगोली प्रतियोगिता में दिव्या और दीक्षा प्रथम ,मेहंदी प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम ,राखी बनाओ में प्रियांशी और ईशिता प्रथम रहीं।
कार्यक्रम का सफल संचालन पल्लवी मिश्रा और ईशिता पाठक ने किया।
इस दौरान अध्यक्ष अंजलि शर्मा ,प्रधानाचार्य उषा शर्मा, पल्लवी ,ज्योति ,सरिता ,कोमल मलिक ,विनीता ,एकता ,नेहा , राधिका प्रदीप्ति कोमल गंगवार ,शिवांगी ,भावना , उपमा आदि उपस्थित रहीं।
,कोमल सक्सेना ,सलोनी ,पायल ,शिवानी
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़