Bareilly UP : बरेली 1 जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव 2024 का शुभारंभ सोमवार को रेलवे ग्राउंड, बरेली में किया गया।
बरेली 1 जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव 2024 का शुभारंभ सोमवार को रेलवे ग्राउंड, बरेली में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत बरेली की अध्यक्ष माननीय रश्मि पटेल ने स्कूली छात्रों के साथ मिलकर पौधरोपण किया और कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वृक्षारोपण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल सक्सेना, केंद्रीय विद्यालय के छात्र व अध्यापकगण, आईएफएस अधिकारी दीक्षा भंडारी (DFO, बरेली), रेंज अफसर वैभव चौधरी सहित कई पर्यावरण प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर दर्जनों पौधे लगाए और पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला।
डीएफओ दीक्षा भंडारी ने बच्चों को बताया कि एक पेड़ न केवल ऑक्सीजन देता है बल्कि जीवन के हर रूप को सहारा देता है। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव जैसे आयोजन समाज में हर वर्ग को प्रकृति से जोड़ने का कार्य करते हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को प्रकृति के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है और इस प्रकार के आयोजन इसी दिशा में सार्थक कदम हैं।
कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों और छात्रों ने मिलकर संकल्प लिया कि वे न केवल पौधे लगाएंगे, बल्कि उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। वन महोत्सव के इस आयोजन ने बरेली में पर्यावरण चेतना की नई लहर को जन्म दिया है।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट