Bareilly-UP : दोनों मंडलों में महिला अपराध रोकने के लिए एडीजी ने की समीक्षा बैठक

बरेली। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने महिला अपराध की रोकथाम को लेकर विभागीय अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने बरेली और मुरादाबाद मंडल के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की जिसमें महिला अपराधों से संबंधित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जिम्मेदारी से फुट पेट्रोलिंग करने के आदेश दिए हैं।

एडीजी रमित शर्मा ने महिला बीट अधिकारियों से कहा कि वे महिला और बाल अपराधों से जुड़ी अवैध गतिविधियों की सख्त निगरानी करें और अपराधियों की पहचान करने के लिए नियमित रूप से अपने क्षेत्र का भ्रमण करें।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि महिला बीट पुलिस अधिकारी स्कूल, कॉलेज, महिला हॉस्टल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों और मोहल्लों में महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक करें और उनके निवारण के उपायों के बारे में जानकारी दें।

इस समीक्षा बैठक के दौरान एडीजी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे सम्मन और वारंट तामिल की कार्रवाई सुनिश्चित करें और इसकी रिपोर्ट जोन मुख्यालय को 24 जनवरी तक भेजें।

इसके अलावा 27 जनवरी को एक और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी नोडल अधिकारियों और पुलिस कप्तानों से इस कार्रवाई की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बरेली जोन में महिला अपराधों के खिलाफ योगी सरकार की प्राथमिकताओं के मद्देनजर यह कदम उठाए गए हैं।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़