Bareilly-UP : शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 11 गिरफ्तार
बरेली। बारादरी पुलिस ने अभियान चलाकर सड़क पर दारु पीकर उत्पाद मचाने वाले 11 युवकों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने सभी युवकों के परिजनों को थाने बुलाया जहां उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया पुलिस ने बताया कि इन लोगों को चेतावनी दी है अगर यह गलती दोबारा की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश के बाद शनिवार को शाम 5 बजे से 8 बजे तक और रात 10 बजे से 12 बजे तक जिले के कई थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया था जिसमें 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया था बारादरी में 47, नवाबगंज में 42 और फतेहगंज पश्चिमी में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
बारादरी पुलिस पिछले दो दिनों से लगातार सड़कों पर शराब पीकर उत्पाद मचा रहे लोगों पर शक्ति से पेश आ रही है शनिवार को बारादरी में 47 लोगों को गिरफ्तार किया था वहीं रविवार को भी रात में अभियान चलाया जिसमें 11 लोगों को हिरासत में लिया गया लेकिन परिजनों को बुलाकर चेतवानी देकर उन्हें छोड़ दिया गया
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़