Bareilly : निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नेट के सम्बन्ध में दिया गया प्रशिक्षण
बरेली, 09 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की उपस्थिति में आज निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नेट के सम्बन्ध में सूचना विज्ञान अधिकारी बदायूं द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यह ट्रेनिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है इसमें जो भी सिखाया जा रहा है वही अच्छी तरह से सीख लें तथा इसे स्वयं भी ऑनलाइन कराना भी सीखें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये।
बरेली, बदायूं, पीलीभीत व शाहजहांपुर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं बरेली के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बरेली, बदायूं, पीलीभीत व शाहजहांपुर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़