Bareilly : सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों की छात्र/छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम किए प्रस्तुत

मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न प्रकार के खादी ग्रामोद्योग उत्पादों के स्टालों का किया भ्रमण/अवलोकन

बरेली, 20 दिसंबर। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा विशप मण्डल इण्टर कॉलेज में आयोजित ‘‘बरेली खादी महोत्सव-2023’’ में मुख्य अतिथि विशप मण्डल इण्टर कालेज लेक्चरर जसवन्त एस0 प्रसाद ने प्रदर्शनी में लगाये गये विभिन्न प्रकार के खादी ग्रामोद्योगी उत्पादों के स्टालों का भ्रमण/अवलोकन किया।

मुख्य अतिथि जसवन्त एस0 प्रसाद ने गाॅधी जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला एवं खादी तथा ग्रामोद्योग के उत्पादों के प्रयोग पर विशेष बल दिया।

प्रदर्शनी में हरिद्वार के खादी वस्त्रों एवं सिल्क तथा अन्य स्टालों के मिट्टी के बर्तन, बिजनौर की बेडशीट एवं चादरें, वाराणसी की डिजाइनर सिल्क परिधान एवं साड़ियाॅ तथा खादी की रजाई, गद्दे व तकिया, बरेली के पटेल स्टाल के लकड़ी के फर्नीचर, भदोही की कालीन, शाहजहाँपुर के मिट्टी की कड़ाही, कुकर, तवा आदि के स्टालों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों की छात्र/छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रा0वि0 रजऊ फरीदपुर की छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य” व स्त्री सुधार कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा ‘‘देश भक्ति गीत’’ तथा तिलक इण्टर कालेज द्वारा ‘‘खादी परिधान में रेम्प वाॅक’’ प्रस्तुत किया गया। सभी छात्र-छात्राओ की प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह ने भरपूर आनन्द के साथ तालियों से उत्साहवर्द्धन किया।

मुख्य अतिथि एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा स्कूलों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर मनोबल बढ़ाते हुए सम्मानित किया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बरेली

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: