बरेली: टला धर्म परिवर्तन, मंदिर विवाद हल
बरेली में पुलिस की बड़ी पहल: 50 परिवारों के धर्म परिवर्तन की चेतावनी के बाद सुलझा 70 साल पुराने मंदिर का विवाद, खुद थाना प्रभारी ने कराया भूमि पूजन
Bareilly News: बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र से एक सुकून देने वाली खबर सामने आई है। भूड़ इलाके में पिछले कई दिनों से संतोषी माता मंदिर के निर्माण को लेकर चल रहा तनाव पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता से खत्म हो गया है। विवाद इतना बढ़ गया था कि 50 हिंदू परिवारों ने धर्म परिवर्तन तक की चेतावनी दे दी थी, जिसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए मामले को शांत कराया।
70 साल पुराने मंदिर पर था विवाद, ‘दबंगों’ पर लगा था आरोप
स्थानीय निवासियों के अनुसार, भूड़ इलाके में स्थित संतोषी माता मंदिर करीब 70 वर्ष पुराना है। मोहल्ले के लोग लंबे समय से इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार (Renovation) कराना चाहते थे, लेकिन आरोप है कि कुछ दबंग किस्म के लोग इस कार्य में लगातार बाधा डाल रहे थे। इसी गतिरोध के कारण इलाके में तनाव बढ़ता गया और मामला पुलिस की दहलीज तक जा पहुंचा।
जब 50 परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी
विवाद ने उस वक्त बड़ा रूप ले लिया जब न्याय न मिलता देख इलाके के लगभग 50 हिंदू परिवारों ने सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन का ऐलान कर दिया। इस खबर ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया। आक्रोशित लोग बड़ी संख्या में प्रेमनगर थाने पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज ने संभाली कमान
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार और चौकी इंचार्ज मोहम्मद सरताज ने मोर्चा संभाला।
-
सहमति की राह: पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बिठाकर बातचीत की और कानूनी दायरे में समाधान निकाला।
-
मौके पर मौजूदगी: केवल बातचीत ही नहीं, बल्कि पुलिस टीम खुद मौके पर पहुंची और अपनी मौजूदगी में मंदिर का भूमि पूजन संपन्न कराया।
-
निर्माण शुरू: पुलिस की देखरेख में मंदिर निर्माण का कार्य विधिवत शुरू हो गया है।
पुलिस की भूमिका की चहुंओर प्रशंसा
मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। वर्षों पुराने विवाद के सुलझने पर क्षेत्रीय जनता ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि यदि थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज समय रहते हस्तक्षेप न करते, तो स्थिति सांप्रदायिक तनाव का रूप ले सकती थी।
थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार का बयान:
“मंदिर निर्माण को लेकर अब सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति बन गई है। किसी भी तरह का कोई विवाद शेष नहीं है। निर्माण कार्य शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।”
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार (बरेली)

