बरेली पुलिस को चुनौती: सरेआम हमला
बरेली में ‘हिस्ट्रीशीटर’ के बेटे का खूनी तांडव: मामूली विवाद में सरेराह चाकूबाजी, तौफीक प्रधान के बेटे की तलाश में जुटी पुलिस
बरेली: शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान के बेटे ने सरेआम खूनी वारदात को अंजाम दिया है। मामूली कहासुनी के बाद आरोपी आफताब ने अपने साथियों के साथ मिलकर कासिम नामक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मरणासन्न कर दिया। फिलहाल, घायल युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
वारदात: देखते ही देखते बिछ गई खून की बिसात
घटना एजाज नगर गौटिया की है, जहाँ पुरानी रंजिश या मामूली विवाद को लेकर आफताब और कासिम के बीच बहस शुरू हुई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आफताब ने अपने गुर्गों को मौके पर बुला लिया। चश्मदीदों के अनुसार:
-
आरोपियों ने कासिम को घेरकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया।
-
हमले के बाद कासिम लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
-
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घायल को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
अपराध की ‘विरासत’: बाप के बाद अब बेटा बना दहशत का पर्याय
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद से भारी आक्रोश और खौफ है। चर्चा है कि हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान की आपराधिक विरासत को उसका बेटा आफताब अब और अधिक हिंसक तरीके से आगे बढ़ा रहा है।
दबंगई का आलम: तौफीक प्रधान हाल ही में बारादरी थाना प्रभारी से तीखी नोकझोंक के कारण चर्चा में आया था। अब उसके बेटे की इस करतूत ने पुलिस प्रशासन के इकबाल पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस एक्शन: दबिश जारी, लेकिन गिरफ्त से दूर आरोपी
वारदात के बाद से ही बारादरी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस ने बताया:
-
मुख्य आरोपी आफताब और उसके साथी घर छोड़कर फरार हैं।
-
संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
-
इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
इलाके में दहशत, कानून पर सवाल
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इस परिवार का इलाके में इतना दबदबा है कि लोग शिकायत करने से कतराते हैं। आफताब की इस करतूत ने एक बार फिर बरेली में ‘हिस्ट्रीशीटरों के बढ़ते हौसलों’ को उजागर कर दिया है। अब देखना यह है कि योगी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत पुलिस इस हिस्ट्रीशीटर परिवार पर क्या सख्त कार्रवाई करती है।
रिपोर्ट: रोहिताश कुमार, बरेली

