बरेली दवा लेने जा रहे बाप बेटी की मौत
बरेली दवा लेने जा रहे बाप बेटी की मौत, थाना सिरौली के ग्राम व्योधन निवासी राम सुमरन अपनी बेटी मुस्कान (15 बर्षये) के साथ घर से आंवला दवा लेने बाइक से जा रहे थे | सामने से आ रही तेज रफ़्तार से पिकअप ने टक्कर मार दी, घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई राम सुमरन सिचाई बिभाग में ट्यूवेल ऑपरेटर थे | और मुस्कान ने इंटर पास किया था | घटना की सुचना परिवार बालो को मिली घर में कोहराम मच गया | घटना स्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों का शब बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |