बरेली: कीटनाशक दुकान में अफीम जब्त
बरेली: कीटनाशक दुकान में अफीम का भंडाफोड़
बरेली जनपद में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ एसओजी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है। आरोपी एक कीटनाशक की दुकान की आड़ में अफीम की डिलीवरी कर रहे थे।
पुलिस ने बिछाया जाल, रंगे हाथ पकड़े गए तस्कर
एसओजी और सिरौली थाना पुलिस को क्षेत्र में अफीम तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने रणनीति के तहत तस्करों को पकड़ने के लिए खुद ग्राहक बनकर सौदा तय किया:
-
लोकेशन: अफीम की डिलीवरी गुलड़िया स्थित सुनील पाल की कीटनाशक की दुकान पर तय हुई थी।
-
घेराबंदी: जैसे ही मुख्य आरोपी देवेंद्र अफीम लेकर दुकान पहुँचा, पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। घबराकर आरोपी दुकान के अंदर छिपा, लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया।
-
बरामदगी: तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद हुई है।
दिव्यांग दुकानदार और कैरियर का नेटवर्क
पूछताछ में तस्करी के इस गिरोह के काम करने के तरीके का चौंकाने वाला खुलासा हुआ:
-
दुकान की आड़: दुकान संचालक सुनील पाल दिव्यांग है, जिसका फायदा उठाकर वह कीटनाशक की आड़ में अफीम सप्लाई का अड्डा चला रहा था।
-
कैरियर का इस्तेमाल: बरामद अफीम आंवला क्षेत्र के गिरंधपुर निवासी गुड्डू और पप्पू लेकर आए थे, जो गिरोह में ‘कैरियर’ के रूप में काम करते थे।
चारों आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
-
देवेंद्र (निवासी लभारी)
-
सुनील पाल (दुकान संचालक)
-
गुड्डू (कैरियर)
-
पप्पू (कैरियर)
पुलिस ने सभी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस गिरोह के मुख्य सरगना और नशे के अन्य ठिकानों की तलाश में जुटी है।
रिपोर्टर: रोहिताश कुमार (बरेली)

