Bareilly : मंगलवार को आयुक्त महोदया, बरेली मण्डल बरेली की अध्यक्षता में एक बैठक आयुक्त सभागार बरेली में आयोजित की गई।
दिनांक 11.02.2025 मंगलवार को आयुक्त महोदया, बरेली मण्डल बरेली की अध्यक्षता में एक बैठक आयुक्त सभागार बरेली में आयोजित की गई। बैठक में महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर बरेली शहर में पुष्प सप्ताह का बनाने पर विचार किया गया है।
इस आयोजन में बरेली शहर के नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है कि वह पुष्प सप्ताह में अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों, संस्थाओं, कार्यालयों के बाहर आवश्यक साफ-सफाई के उपरान्त उनके सम्मुख एक सप्ताह तक रूचि एवं क्षमतानुसार पुष्प/गमले प्रदर्शित करें।
संस्थाऐं व एसोसिएशन पुष्प प्रदर्शित करने के लिए चौराहों व अन्य प्रमुख स्थानों का भी चयन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन जन सहयोग से जन आन्दोलन के रूप में किया जाना है, जिसमें शहर के प्रत्येक नागरिक की स्वेच्छिक भगीदारी आवश्यक है।
इससे शहर में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति लोगों में नई चेतना विकसित होगी तथा महाशिव रात्रि के पावन पर्व पर शहर की आभा नये स्वरूप में सामने आयेगी। सभी नागरिकों के सहयोग से नाथ नगरी बरेली की सम्पूर्ण देश में पुष्प शहर के नाम से भी पहचान विकसित होगी।
बैठक में आई0आई0ए0 बरेली चैप्टर से चैप्टर चेयरमैन मयूर धीरवानी, चैप्टर सचिव रजत मेहरोत्रा, मीडिया प्रभारी ध्रुव खनिजों, सतीश अग्रवाल, अल्पित अग्रवाल आदि सदस्य ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन